जमुई से अमित कुमार सविता
सिकंदरा प्रखंड के राधिका विवाह भवन के सभागार में शुक्रवार को सिकन्दरा प्रखंड डेकोरेटर्स एवम टेंट पंडाल संघ की बैठक का आयोजन सुरेन्द्र पंडित की अध्यक्षता में हुई । बैठक में मुख्य अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष जमुई शिल्पा भवन के मालिक संजय सिंह को सम्मानित पप्पू पासवान के द्वारा किया गया । मंच का संचालन डी जे राहुल ने की ।
वही राधिका विवाह भवन के मालिक सुरेन्द्र पंडित ने स्थानीय सवांददाता को बताया कि किसी भी कार्य करने हेतु संघ की जरूरत होती है बिना संघ की कोई कार्यो की परिकल्पना नही की जा सकती है । उन्होंने संघे शक्ति कलियुगे के तहत सिकन्दरा जमुई लखीसराय शेखपुरा के संघ के द्वारा सिकन्दरा प्रखंड में पहली बार प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन कर डी जे एवम टेंट पंडाल में होने वाली समस्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समाधान हेतु लोगो से मार्गदर्शन भी लिए गए।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड सचिव , कोषाध्यक्ष सहित सभी पदों पर चुनाव कर संगठन का विस्तार किया गया । मौके पर माँ नेतुला डी जे के अनिल केशरी , पवन डी जे के पवन भगत ,जगदम्बा डी जे के पिंटू गुप्ता , केशरी डी जे के मनोज केशरी , चौधरी डी जे के मुन्नी चौधरी , विनोद महतो , विनोद चौधरी , रामानंद पंडित , मो मोइन सहित सैकड़ों की संख्या में डी जे संघ के सदस्य उपस्तिथ थे ।