जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
नव पदस्थापित 35 वें डीसीएलआर के रूप में मो. शिवगतुल्लाह ने शनिवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। वर्त्तमान डीसीएलआर भारती राज ने उन्हें पदभार सौंपा।
नव पदस्थापित डीसीएलआर मो. शिवगतुल्लाह ने पदभार संभालने के बाद कहा कि भूमि विवाद से सम्बंधित लंबित मामलों का निष्पादन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने जमीन से जुड़े विवादों की सुनवाई में तेजी लाने का ऐलान करते हुए कहा कि वे किसी भी विवादित भूखंड के बारे में यह तय करेंगे कि उसका वास्तविक मालिक कौन है ?
श्री शिवगतुल्लाह ने अतिक्रमण , अनधिकृत संरचना निर्माण , सीमा विवाद , आवंटित बंदोबस्तधारी की बेदखली , भूखंड का विभाजन , सर्वे नक्शा समेत स्वामित्व के अभिलेख में दर्ज विवरण में संशोधन , रैयती मामलों से सम्बंधित वादों की सुनवाई आदि को प्राथमिकता दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि वे पूर्व में पारित आदेशों का कार्यान्वयन भी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने विवादों के त्वरित निस्तारण में विद्वान अधिवक्ताओं , पक्षकारों एवं अन्य सम्बंधित स्वजनों से सकारात्मक सहयोग की अपील की।