सम्राट अशोक वंशज संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन।
नालंदा से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट।
बिहार के राजधानी पटना के सिटी प्राइम हॉस्पिटल, महादेव स्थान, पटना सिटी में बुधवार को डॉ रवि की अध्यक्षता में सम्राट अशोक वंशज संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर, विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में मुख अतिथि संघ की राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्धवान प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र ठाकुर ने राष्ट्रीय कार्यकरिणी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे डॉ रवि जैसी कर्मठ एवम तेजतर्रार युवा की जरूरत है तभी समाज सेवा की परिकल्पना साकार हो सकती है उन्होंने ने बिहार प्रदेश युवा की बागडोर भविष्य में डॉ रवि को सौपने की बात कही।
वही दूरभाष पर संघ के अनुशासन समिति सह समाजसेवी मदन ठाकुर ने प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित कु सविता को सूचना देते हुए बताया कि संघ को नए सिरे से विस्तार करने की बात कही। मौके पर डॉ रवि ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को अंगवस्त्र एवम बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आपलोगो को सम्मानित कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हुए। संघ के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार सविता ने पूर्व से वर्तमान तक के संघ की क्रियाकलापो पर चर्चा कर लोगो को अबगत कराए। युवा नेता सह वैशाली जिले के समाज के कर्म वीर धर्मवीर ठाकुर ने अपने अजोसवी भाषण से समाज को शिक्षित करने की बात कही। मौके पर ए के जवाहर, राजकुमार ठाकुर, विद्धवान शिक्षक मिथलेश कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।