इंस्टाग्राम लगातार हमारे बीच एक प्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो आपने शायद ये ज़रुर सोचा होगा कि आखिर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर किसके हैं तथा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कौन है!
आपको बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर इंस्टाग्राम के ही है जोकि 534 मिलियन पार कर चुके हैं तथा दूसरे स्थान पर 470 मिलीयन फॉलोवर्स के साथ क्रिश्चियन रोनाल्डो है और विल स्मिथ के 64 मिलियन।
इस वर्ष इंस्टाग्राम की टॉप इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी की लिस्ट मे हमारे देश के बॉलीवुड अभिनेत्री का भी नाम आया है!
हाल ही में रणबीर कपूर से शादी करने वाली बॉलीवुड जगत की आलिया भट्ट दुनिया के टॉप 5 इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी मे शामिल हुई है तथा देश के टॉप फॉलोअर्स की सूची में आ चुकी है, जोकि वाकई में पूरे बॉलिवुड जगत के लिए काफी सराहनीय बात है। आलिया के इंस्टाग्राम पर 68 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स पूरे हो चुके हैं तथा इसी लिस्ट के आधार पर आलिया भट्ट सन् 2022 मे इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी की सूची मे 5 वे स्थान पर रहीं।
इस जोड़ी ने लगातार कई हिट फिल्में दी हैं और अब पूरी दुनिया में यह आलिया- रनवीर की जोङी मुख्य चर्चित जोड़ी बन चुकी है।
आलिया को कुछ समय पहले नेपोटिज्म के चलते लोगों ने ट्रोल भी किया था लेकिन उनका अभिनय लोगों को फिर से अपनी ओर आकर्षित करने में कायम साबित हुआ है।
इस तरह टॉप 5 इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी होने का दूसरा कारण विदेश से मिला प्यार और सपोर्ट भी है। क्योंकि आलिया को हॉलीवुड में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला और कुछ हॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी आलिया की खूब प्रशंसा की है। इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी की लिस्ट में जेंड्या का नाम प्रथम स्थान पर रहा और वही आलिया भट्ट पांचवें स्थान पर हैं।
आलिया भट्ट की अभी हाल ही में एक फिल्म आई थी जो कि गंगूबाई की बायोग्राफी पर आधारित फिल्म थी जिसे गंगू बाई कठियावादी के नाम से रिलीज किया गया था। यह संजय लीला भंसाली की फिल्म है।
आलिया भट्ट ने हॉलीवुड के गैल गैडोट और जेनी डॉर्नां के साथ मिलकर नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट पर काम किया है जिसका नाम “हर्ट ऑफ स्टोन” है। आलिया ने नेट फ्लिक्स के इस प्रोजेक्ट को तुरंत श्विकार कर लिया था। इस तरह आलिया भट्ट हॉलीवुड से जुड़ी हुई अभिनेत्री है।
यह सारी बातें आलिया भट्ट को कही न कहीं इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी की सूची मे 5 वे स्थान पर लाने मे अपना योगदान रखती हैं
आलिया भट्ट अपनी शादी के बाद तथा पहली बार अपने पति रणवीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म रोमांटिक साईफाई ड्रामा वर्ग की फिल्म है जिसे कल यानी कि 27 जून 2022 को रिलीज किया जाएगा।
आलिया भट्ट अपनी अगली फिल्म “रॉकी और रानी” की प्रेम कहानी मे भी नजर आने वाली है। जिसमे इनके साथ रनवीर कपूर भी दिखाई देंगे।