जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड में मंगलवार को सिकंदरा पुलिस ने रोहित मांझी हत्याकांड के दो आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है। दरअसल बीते 16 जुलाई को पुलिस ने थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव से सटे कैलाश डैम के नहर केनाल से एक 25 वर्षीय युवक का पानी में उपलाता शव बरामद किया था। जिसकी पहचान बाद में चंद्रदीप थाने के धर्मपुर गांव निवासी मुंशी मांझी के पुत्र रोहित मांझी के रूप में हुई थी।मृतक के पिता द्वारा इस्लामनगर गांव के विजय मांझी पिता इंद्रदेव मांझी व अन्य के विरुद्ध सिकंदरा थाने में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए विजय मांझी व उसके एक दोस्त शिवम मांझी को गिरफ्तार कर लिया।मृतक रोहित के पिता के मुताबिक हत्यारा विजय मांझी ने बीते 14 जुलाई को फोन कर अपना घर बुलाया था।वहीं ताड़ी पिलाकर विजय ने अपने दोस्त शिवम के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।वहीं हत्या के बाद उसकी लाश को कैलाश डैम के नहर केनाल में ले जाकर फेंक दिया। बताया कि रोहित की बहन की शादी इस्लानगर में ही है।विजय मांझी रोहित की बहन से नाजायज संबंध रखना चाहता था।
इसके लिए रोहित और उसके बहनोई के साथ विजय मांझी की कई बार मारपीट की घटना भी हुई। इसे लेकर रोहित विजय के आंखों का किरकिरी बना था।अंततः हत्यारे विजय ने दोस्त का सहारा लेकर उसकी हत्या कर दी।