जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट
जमुई मुंगेर मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर इलाज के दौरान युवक की मौत, बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा गांव निवासी मुकेश चौधरी उम्र 30 वर्ष पिता मुनिलाल चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से मुकेश चौधरी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मुकेश चौधरी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर से ससुराल जमुई जिले के देवाचक गांव आ रहे थे। इसी दौरान रात्रि 9 बजे सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अहले सवेरे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा देखने पर जमुई सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजन को लाश सौंप दिया गया है। मृतक के घर और ससुराल के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है।