आज की दिनांक में सोशल मीडिया पर मिर्जापुर 3 से संबंधित लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि मिर्जापुर सीजन 3 कब तक रिलीज होगा? क्या मिर्जापुर सीजन 3 में कुछ बदलाव किए जाएंगे और सबसे बड़ा सवाल ये भी था क्या मुन्ना भैया मिर्जापुर सीजन 3 में दिखाई देंगे या नहीं? तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग कब तक पूरी होगी तथा इसकी रिलीज डेट और इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारी जैसे मिर्जापुर सीजन 3 में शामिल हुई स्टार कास्ट आदि।
Table of Contents
कब तक पूरी होगी मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग
मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग, मिर्जापुर के सीजन टू के खत्म होने के कुछ समय बाद ही शुरू हो चुकी थी। इसकी शूटिंग मुंबई में चली लेकिन कुछ दिनों पहले मुंबई में हुई लगातार तेज बारिश के कारण मिर्जापुर 3 की शूटिंग को रोक दिया गया था। मिर्जापुर की शूटिंग में थोड़ी विलंब हो सकता है मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग दो भागों में बांटी गई थी।
पहला इंडोर शूटिंग और दूसरी आउटडोर शूटिंग।
साथ में स्क्रिप्ट अनुसार शूटिंग न करने का कारण प्राकृतिक आपदाएं व कुछ समस्याएं थीं। फिलहाल इंडोर शूटिंग को लगभग पूरा कर लिया गया है क्योंकि उसमें किसी प्रकार की आपदाओं आदि ने विशेष असर नहीं डाली और सफलतापूर्वक इंडोर शूटिंग पूरी हुई लेकिन आउटडोर शूटिंग के अभी भी कुछ ऐसे भाग हैं जिन्हें शूट करना बाकी है। मिर्जापुर के डायरेक्टर ने बताया कि इसकी शूटिंग लेट होने के कारण इसके रिलीज डेट में भी बदलाव किए जाएंगे दर्शकों की उम्मीद थी की जल्द ही मिर्जापुर का अगला सीजन देखने को मिलेगा लेकिन हो सकता है उन्हें थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ जाए।
मिर्जापुर सीजन 3 में गुड्डू पंडित का रोल
मिर्जापुर 3 की शूटिंग में गुड्डू भैया नजर आए जिसमें कि वह तंदुरुस्त हैं। पिछले सीजन में गुड्डू भैया ( गुड्डू पंडित) विकलांग थे लेकिन इस सीजन में पूरी तरह ठीक हैं जिसके कारण हमें उनका एक्शन और भी तगड़ा देखने को मिल सकता है। इस बार गुड्डू भैया कालीन भैया से भिड़ेंगे जिसमें कि इन दोनों का एक्शन सीन और भी मजेदार एवं रोमांचित रहेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि गुड्डू भैया का रूप इस सीजन में और भी भयंकर होने वाला है उसकी दूसरी वजह मिर्जापुर सीजन 2 एंडिंग सीन था ।
आपने मिर्जापुर सीजन 2 का एंडिंग देखा है तो आप समझ गए होंगे कि अगले सीजन में किस तरह की भड़कम मचने वाली है
क्या मिर्जापुर सीजन 3 में दिखेंगे मुन्ना भैया | Will Munna Bhaiya be seen in Mirzapur season 3?
अगर आप मिर्जापुर सीरीज के दीवाने हैं तो आपको पता ही होगा कि मिर्जापुर में मुन्ना भैया का क्या महत्व है। ऐसा कहा जा रहा था कि मुन्ना भैया सीजन थ्री में देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि सीजन टू में ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी लेकिन इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी अपनी राय दी।
जिसमें मुन्ना भैया का एक डायलॉग था कि” हम अमर” हैं को भी शामिल किया गया और दूसरी बात यह भी थी कि मुन्ना भैया के दाहिनी तरफ सीने में गोली मारी गई थी जबकि दिल बाई तरफ होता है तो इसका कनेक्शन भी मुन्ना भैया के सीजन 3 में लौटने से जोड़ा गया है। सूत्रों की मानें तो ये पक्का हो चुका है कि मुन्ना भैया भी सीजन 3 में देखने को मिलेंगे और उनका दमदार एक्शन सीन और भी मजेदार रहेगा।
इस बार ये गुड्डू भैया और अपने पिता कालीन भैया से भिड़ते हुए नजर आ सकते हैं । मिर्जापुर सीजन 3 और भी मजेदार रहेगा क्योंकि इसमें पार्टियों को बांट दिया गया है मिर्जापुर के सीजन 2 दूसरे मुन्ना भैया और कालीन भैया एक साथ थे लेकिन इस बार ये सब एक दूसरे से अलग हो चुके हैं इसकी वजह तो आपको सीजन 2 से पता चल ही गई होगी ।
मिर्जापुर सीजन 3 की स्टार कास्ट | Mirzapur Season 3 star cast
मिर्जापुर सीरीज में लगातार बदलाव किए गए हैं मिर्जापुर पहली में और दूसरी में इसके कास्ट अथवा अभिनेताओं को भी बदला गया था , ठीक उसी तरह इस बार भी उम्मीद है कि मिर्जापुर के सीजन 3 में और भी कलाकारों को जोड़ा जाएगा ।
इसकी कास्ट थोड़ी डिफरेंट होने वाली है जिससे कि लोगों के बीच में और भी अधिक उत्साह बढ़ चुका है। इनकी कास्ट को लेकर अभी कोई खास अपडेट नहीं आया है लेकिन जैसे ही इसके बारे में कोई अपडेट आता है हम उस अपडेट को इसी आर्टिकल या इसी पोस्ट के नीचे जोड़ देंगे।
मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज डेट | Mirzapur Season 3 release date
मिर्जापुर सीरीज की शूटिंग पूरी होते ही इसके रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की जाएगी डायरेक्टर के अनुसार माने तो मिर्जापुर सीजन 3 लगभग 2023 के शुरुआती समय तक देखने को मिल सकता है । मिर्जापुर के डायरेक्टर ने भी कहा है कि दर्शकों को ज्यादा प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग डिले होने के बावजूद भी उसे सही समय पर रिलीज किया जाएगा ।
एक तरफ मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग बंद थी तो दूसरी तरफ इसकी इंडोर शूटिंग जारी थी इसके डायरेक्टर और निर्माताओं ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि इसे सुनिश्चित तारीख तक रिलीज किया जाए । अमेजॉन की दूसरी बेहतरीन पसंद की जाने वाली “फैमिली मैन” के आसपास मिर्जापुर भी दिखेंगी लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि मिर्जापुर का अगला सीजन ,फैमिली मैन के अगले सीजन से पहले देखने को मिल सकता है। मिर्जापुर और फैमिली मैन ये दोनो ही अमेजॉन प्राइम की मोस्ट रेटेड सीरीज हैं।