जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड (जमुई) के शिव भक्तिभाव में लीन होकर भाेले बाबा के भक्त रात दिन कांवर यात्रा के साथ पतितपावनी उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर की ओर गुजर रहे हैं। वहीं इनकी सेवा भाव में बांका के जिलेविया मोड़ के समीप सिकंदरा युवा डाक बम सेवा समिति उत्साह और उमंग के बीच लगे हुए हैं। सेवा शिविर में पहुंचे शिवभक्तों को युवा सेवा समिति की टोली बिना कुछ देर किए उनकी सेवा भाव में जुट जाते हैं।
चाहे उनके पैर दबाने और मालिश करनी हो या गर्म पानी से सेकाई के अलावा उन्हें जलपान या अन्य स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना हो इसके लिए युवाओं की टोली मन में सेवा भावना की संकल्प लेकर दिन रात लगी है।
सेवा समिति के अध्यक्ष अमित कुमार भगत उर्फ मंटू भगत एवं अंकेक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव सेवा के लिए तत्पर रहता है। बाबा के भक्ताें की सेवा कर आत्मा काे सुकून व शांति मिलती है। ज्ञात हो कि सिकंदरा युवा डाक बम सेवा समिति द्वारा लगातार पिछले दस वर्षों से कांवरियों की निःस्वार्थ सेवा भाव को लेकर जिलेविया मोड़ के समीप सेवा शिविर लगाया जा रहा है। कहा कि बाबा की भक्ताें की सेवा करने में जाे आनंद है, वह कहीं अन्यत्र नहीं मिल सकता है।
जिसमें स्वास्थ्य लाभ के अलावा विश्राम, भोजन आदि की व्यवस्था उपलब्ध है। इस अवसर पर कांवरियों के सेवार्थ महासचिव गगन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुन्ना केशरी, संयोजक सूरज गुप्ता, राजेश मिश्रा, संजय ठाकुर, गोल्डन गुप्ता, माधो वर्मा, सोनू समेत युवा समिति के कई अन्य मौजूद हैं।