सिकन्दरा प्रखंड (जमुई) के कुल 33 मतदान केंद्रों पर कोरेना टीकाकरण का विशेष अभियान के तहत शनिवार को 12+14, एवम 15+18 वर्ष के कुल 500 से अधिक बच्चों का प्रथम डोज एवम दूसरे डोज दिया गया । वही मध्य विद्यालय सिकन्दरा के मतदान स्तरीय पदाधिकारी रंजीत रंजन एवम विजय ठाकुर ने बताया कि हमारे तीन मतदान केंद्रों पर लगभग 40 बच्चों का टीकाकरण किया गया ।
प्रखंड के आधे दर्जन से भी अधिक मतदान केंद्रों पर मेगा अभियान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने जायजा ली । मौके पर निर्वाची कर्मी मनीष पाठक ,सहित संबंधित मतदान केंद्र के बी एल ओ उपस्थित थे ।