जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : संवाद कक्ष में अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की अहम बैठक आहूत की गई , जिसमें 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
डीडीसी श्री चौधरी ने कहा कि जश्न – ए – आजादी का मुख्य समारोह स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जहां पूर्वाह्न 09 : 00 बजे तिरंगा फहरेगा और अन्य सम्बंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने जश्न – ए – आजादी के पावन अवसर पर कोविड -19 प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन किए जाने की बात – बताते हुए कहा कि झंडोत्तोलन समारोह में आम एवं खास सभी को इससे सम्बंधित गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
डीडीसी ने बदले हुए स्वरूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किए जाने का ऐलान करते हुए कहा कि मुख्य समारोह में मास्क , सेनीटाइजर आदि का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का आगाज प्रभात फेरी से होगा जबकि महादलित टोलों में झंडोत्तोलन से इसका समापन किया जाएगा।
उन्होंने दोपहर में दोस्ताना फुटबॉल मैच और संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण , परेड का आयोजन , विधि व्यवस्था आदि का इंतजाम पूर्व की तरह किया जाएगा।
श्री चौधरी ने पूर्व की तरह राष्ट्रगान और बैंड ग्रुप की जिम्मेवारी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल को दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि नगर परिषद शहर की साफ – सफाई पर खास निगाह रखेंगे।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि इस साल हर घर पर तिरंगा लहराएगा। डीडीसी ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने – अपने घरों में तिरंगा फहराएं और इस गौरवशाली क्षण को दिल में जगह दें।
डीडीसी ने मैदान के समतलीकरण , घास काटने , सफाई कार्य , मुख्य समारोह स्थल की घेराबंदी , पंडाल एवं बैठने की व्यवस्था , पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था , झंडोतोलन की तैयारी आदि को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अलग – अलग जिम्मेवारी देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को ससमय इन कार्यों को पूरा कर लिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी समय – समय पर पर्येवेक्षण एवं निरीक्षण करेंगे और जरूरी प्रतिवेदन देंगे।
बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह स्थल पर परेड , मेधावी छात्रों को खेल , सांस्कृतिक , कला एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्वजन स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएं। डीडीसी ने सबों सकारात्मक सहयोग की अपील की।
अपर समाहर्त्ता सत्येंद्र कुमार मिश्रा , डीपीआरओ शशांक कुमार , वरीय उप समाहर्त्ता रवि प्रकाश गौतम , स्वतंत्र कुमार सुमन , मो. शफीक , सूरज कुमार , आर के दीपक , कपिलदेव तिवारी , शिव कुमार शर्मा , पारस कुमार , आशीष कुमार सिंह , राजीव कुमार , श्रीनिवास , डॉ. निरंजन कुमार , डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , डॉ. मासूम रजा , प्रो. रामजीवन साहू , अशोक कुमार सिन्हा , राजीव रंजन , राकेश कुमार , राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी , आभा कुमारी , सौम्या कुमारी , काजल शर्मा , पूजा कुमारी , उर्मिला देवी , स्नेहलता समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित थे।