जमुई से ए. के. सविता की रिपोर्ट
जमुई : सिकन्दरा प्रखंड के सिकन्दरा नगर पंचायत के होने वाले चुनाव के मद्देनजर शुक्रबार को पदाधिकारियों द्वारा नगर पंचायत के मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण किया गया । वही जिले के सहायक अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश कुमार रजक ने सभी 12 मतदान केंद्रों के स्थल निरीक्षण कर चिन्हीकरण किया गया ।
मौके पर प्रखंड सहायक निर्वाची कर्मी अमित कुमार ने बताया कि जिला निर्वाची पदाधिकारी के पत्र के आलोक में दिनांक 09 जुलाई से 18 जुलाई तक मतदान केंद्रों का चिन्हीकरण का कार्यो को निष्पादन करना है । दिनांक 19 जुलाई को मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन एवम 19 जुलाई से 1 अगस्त तक दावा आपत्ति का तिथि निर्धारित की गई है ।
मतदान चिन्हीकरण कार्यो के मौके पर अंचलाधिकारी कृष्णा कुमार सौरव , सांख्यकी पदाधिकारी सह नगर पंचायत के रिजोईनिंग अथॉरिटी विजय कुमार उपाध्याय , निर्वाची कर्मी मनीष पाठक , मतदान स्तरीय पदाधिकारी रंजीत रंजन , रविन्द्र रजक , विजय ठाकुर , अमित कुमार सविता सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।