जमुई से अमित कु. सविता की रिपोर्ट
जमुई : 8 जून को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर जिला स्तरीय आउटरीच ऋण मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में जिले के अधिकांश सरकारी और निजी बैंक शामिल होंगे और उदारतापूर्वक जरूरतमंदों के बीच ऋण का वितरण करेंगे।
भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अमृत महोत्सव पर भारत सरकार के निर्देश और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने तमाम सरकारी और निजी बैंकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अनिवार्य रूप से ऋण मेला में हिस्सा लें और सरकार के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
उधर लीड बैंक प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की प्रायोजित सभी ऋण योजनाओं के तहत पात्र लाभुकों को ऋण देकर लोगों को आर्थिक गतिविधि प्रदान करना है , जिसके तहत जिले में विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंकों के द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। आठ जून को आयोजित ऋण मेला में सैंकड़ों लाभुकों के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों की राशि का वितरण किया जाएगा।
एलडीएम ने बताया कि मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह करेंगे। इस मौके पर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के भी भाग लिए जाने की संभावना प्रकट की। एलडीएम ने बताया कि 06 जून से अभियान चलाकर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से ग्राहकों को जोड़ने का विशेष कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 12 जून तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ऋण मेला को लेकर सभी बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए हैं। मेला को सफल बनाने की तैयारी की जा रही है। इस मौके पर बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे ।
यह भी पढ़े :-