जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड में जमुई सांसद व लोजपा(रामविलास)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निदेशानुसार लोजपा की ओर से प्रखण्ड के आधा दर्जन पंचायतों के अलावा सिकंदरा नगर पंचायत में जनता की जन समस्याओं को लेकर सोमवार को जनता दरबार लगाया गया।जिसमें सिकंदरा प्रखंड मुख्यालय के लछुआड़ रोड स्थित महादलित टोलों में शामिल पासवान टोला,रविदास टोला,डोमटोली के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।किसी ने इन्दिरा आवास, किसी ने विधवा पेंशन तो किसी ने राशनकार्ड की समस्याओं को रखा।सभी का आवेदन लेकर संबंधित कार्यो के निराकरण का उचित भरोसा दिया गया।
इस अवसर पर मौजूद पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान व सुभाष पासवान ने बताया कि अभिवंचितो की समस्याओं को देखते हुए सांसद महोदय के आदेश के मुताबिक सभी गांव टोले में जाकर उनकी समस्याओं को सुना गया।बताया कि सैकड़ों लोगों से भिन्न भिन्न मामले से संबंधित आवेदन दिया गया है।जिसे संबंधित पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर उसका निपटारा किया जाएगा।इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह,रविशंकर पासवान,सुभाष पासवान, रतन पासवान,रिंकु,विकास कुमार,सचिन कुमार उपस्थित थे।