सुशांत की दोस्त ने अपनाया सुशांत की तरह suicide करने का तरीका। टेलीविजन शो की जानी मानी young actress Vaishali Takkar आज हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने फंदे से झूलकर खुदखुशी करली है। ऐसा कहा जा रहा है कि वैशाली के इस तरह suicide करने की वजह कुछ और नही वल्कि प्यार में धोका बताया जा रहा है। आपको बता दें की वैशाली टक्कर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से पड़ी बड़ी और यहीं से उन्होंने टेलीविजन शो पर काम करना शुरू किया था।
Table of Contents
वैशाली टक्कर ने दिए थे सुसाइड के संकेत !
वैशाली टक्कर ने सोशल मीडिया पर आज से 6-7 पहले एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने फंखे के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम रिल्स अपलोड की थी।
इस पोस्ट के बाद लोगों ने मजाक में ही लिया था क्योंकि किसी को इसकी भनक भी नही थी की आगे चलकर ये होने वाला है, इस वीडियो को देखते हुए ऐसा प्रतीक हो रहा है जैसा कि वैशाली ने पहले ही मरने का संकेत दे दिया हो और वो इस पोस्ट के जरिए कुछ गहरा बताने का सोच रही हों।
खैर इसके बाद भी उन्होंने पोस्ट अपलोड की लेकिन वो पोस्टें एक नॉर्मल पोस्ट है, बाद की इन पोस्टों में वैशाली टक्कर comedy reels बनाती नजर आईं , उन पोस्टों में “Loyalty test” नामक पोस्ट को लोगो ने खूब पसंद किया लेकिन किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये पोस्ट वैशाली टक्कर के जीवन की आखिरी पोस्ट होगी।
Vaishali takkar suicide की वजह कुछ और नही , दिल टूटने की वजह बताई जा रही है, पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से झूल रही बॉडी को नीचे उतरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया। और इस केस की बारीकी से जांच करने के लिए एक टीम बनाकर छानबीन के लिए भेज दी गई है जो suicide के वास्तविक कारण को पुष्टि करेगी। लोग वैशाली टक्कर की आत्मा की शांति के लिए दीपक व कलश यात्रा निकालकर शोक मना रहे हैं।
वैशाली टक्कर की संकेत वाली पोस्ट
Actress Vaishali Takkar ने जो पोस्ट की उसमे suicide का संकेत तो लग रहा है लेकिन उस पोस्ट को डिप्रेशन या किसी प्रोब्लम में नही की गई थी क्योंकि उसके जरिए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा था, उन्होंने लिखा था “जिसका बांदा न ही वो पंखे को घुमाए” और इस पोस्ट पर लोगो ने उल्टे ही कॉमेंट किए थे, कोई इसे नॉनसेंस कैप्शन तो कोई इसे फालतू का टाइम पास बता रहे थे और अब उसी पोस्ट कर देखने पर ऐसा लग रहा की मानो वैशाली टक्कर उस पोस्ट में कुछ और ही कहना चाहती थी।
Vaishali takkar ने कहा लगाई फांसी
वैशाली इंदौर की निवासी हैं, उनका परिवार मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है लेकिन वैशाली की शिक्षा इंदौर से ही पूरी हुई और उनका परिवार इंदौर में रहने लगा था।
वैशाली ने अपने इसी इंदौर के साई बाग कॉलोनी में स्थिति अपने घर में ही फांसी लगाई है। वैशाली टक्कर इससे पहले मुंबई में रहती थी और लगभग 7 साल तक मुंबई में रहने के बाद सन 2021 में ही इंदौर वापस आईं थी।
वैशाली ने शिक्षा समाप्ति के बाद एंकरिंग करने के लिए न्यूज चैनलों पर काम करना शुरू किया था लेकिन बाद में इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपने करियर को बेहतरीन बनाने का प्रयास किया और मुंबई रवाना हुईं , जहां से इनका फिल्मी करियर शुरू हुआ ।
Vaishali takkar की सगाई
Vaishali takkar ने मिस्टर अफ्रीका का खिताब जीतने वाले डॉ. अभिनंदन सिंह से सगाई की थी लेकिन सगाई के मात्र 1 माह बाद ही इनके रिश्ते में दरार आ गई और उनका ये रिश्ता टूट गया।
Vaishali takkar Suicide note
सुसाइड नोट के मुताबिक – सगाई टूटने के बाद उनका अफेयर्स किसी दूसरे लड़के से चलने लगा था लेकिन उनके इस boyfriend ने वैशाली को धोका दिया जिसके बाद वैशाली टूट चुकी थी और हार कर उन्होंने यह कदम उठाया। लेकिन पुलिस की रिपोर्ट में अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
संपूर्ण जांच के बाद ही इन सभी बातों की पुष्टि की जायेगी।