जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : सिकन्दरा प्रखंड में पिछले चार दिन से लापता सिझौड़ी गांव निवासी चांदो महतो का 13 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। ज्ञात हो कि बीते 12 जुलाई को लापता बालक ने घर से खाना खाकर खेलने की बात कहकर से निकला था। वहीं देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो स्वजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। परन्तु बालक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं दो दिन बाद सिकन्दरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। चार दिन बीत जाने के बाद भी कहीं कोई सुराग नहीं मिलने पर स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमें हैं। इधर सिकन्दरा पुलिस भी इस मामले में कोई सुराग नहीं जुटा पायी है। लापता मानते हुए मामले की छानबीन की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है।
