जमुई से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा (जमुई) : प्रखंड के लछुआड़ थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि थानाक्षेत्र के मुबारकपुर गांव से एक युवक को नौ जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुबारकपुर गांव के मस्जिद गली में एक युवक देशी कट्टा लेकर घूम रहा है।तभी पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके पास से एक देशी कट्टा के साथ नौ जिंदा कारतूस व एक चाकू और मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम इरशाद अंसारी पिता मु.मकबूल आलम है। बताया जाता है कि युवक दो घन्टे तक कमर में देशी कट्टा, कारतूस व चाकू लेकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था। हालांकि गुप्त सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार करने में सफल रहे। पुलिस की तत्परता पर बुद्धिजीवी वर्ग सराहना कर रहे हैं।