जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट ।
सिकन्दरा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को यू टी आई बैंक के द्वारा सभी शिक्षकों के के.वाय.सी. हेतु कैम्प का आयोजन किया जाएगा। वही इस संबंध में शिक्षक युवा नेता रंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यू टी आई कार्यालय जमूई से संपर्क करने के पश्चात यू टी आई के.वाय.सी. हेतु सिकन्दरा प्रखंड के लिए दिनांक:- 27/06/2022 एवं 28/06/2022 की तिथि निर्धारित हुई है।,
7.मोबाइल नंबर
अतः सभी शिक्षक विद्यालय में कार्यरत बल के अनुरूप आधी-आधी संख्या में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय तिथि को केवायसी के लिए निम्न डॉक्यूमेंट के साथ प्रखंड संसाधन केंद्र सिकन्दरा में 12 PM से 3 PM तक उपस्थित होंगे ।
1. आधार कार्ड की छाया-प्रति
2. पैन कार्ड की छाया प्रति
3. बैंक पासबुक की छाया प्रति
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. यू टी आई पेंशन फंड का फोलियो NO (अगर उपलब्ध हो )
6. ईमेल आई डी
7. मोबाइल नंबर
8. यू टी आई केवायसी फॉर्म सहित सभी दस्तावेज के साथ आवे !