कब होगी सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 रिलीज?
2001 में आई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा जिसके डायरेक्टर अनिल शर्मा और फिल्म के स्टार सनी देओल अमीषा पटेल और अमरीश पुरी साथ ही तब चाइल्ड एक्टर के तौर पर उत्कर्ष शर्मा जो सनी देओल के बेटे के किरदार में नजर आए थे। फिर से एक बार 2023 में ग़दर एक प्रेम कथा के सीक्वल गदर 2 में दोबारा धमाल मचाने और फैंस के दिलों में फिर से राज करने आ रहे हैं। ढाई किलो का हाथ लेकर सुपर स्टार सनी देओल अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
क्या खास होगा “गदर 2” में, कहीं “ग़दर एक प्रेम कथा” के नाम पर ठगा तो नहीं जाएगा ऑडियंस को?
बॉलीवुड में अक्सर देखा गया है, की वह किसी आईकॉनिक फिल्म के नाम पर उसका सीक्वल बनाते हैं। और वह सिर्फ नाम का होता है, और कोई काम का नहीं होता। लेकिन मीडिया कांफ्रेंस के सामने गदर 2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल कुछ अनसुनी यानी एक्सक्लूसिव जानकारी इस फिल्म के बारे में बातें की वह हम आपको बताएंगे। अमीषा पटेल के कथन के मुताबिक गदर 2 भी गदर एक प्रेम कथा की आगे की कहानी पर 1971 पर बेस्ड कहानी होगी और और गदर 2 में महान अभिनेता अमरीश पुरी की भी कई झलकियां इस फिल्म में हम सबको नजर आएंगी।
कहां कहां हुई गदर 2 फिल्म की शूटिंग और कब होगी रिलीज?
माना जा रहा है, की फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। जिसकी अभी एडिटिंग यानी पोस्ट प्रोडक्शन काम की जा रही है। और इस फिल्म के डॉयरेक्टर अनिल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शूटिंग पूरी की और अभिनेत्री अमीषा पटेल के कथन मुताबिक यह फिल्म अगले साल यानी 2023 के तीसरे से छठे महीने के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। गदर 2 के फिल्म के निर्माता निर्देशक दोनों ही अनिल शर्मा ने की है, जिसके राइटर शक्तिमान तलवार जो ग़दर एक प्रेम कथा के भी राइटर थे। आपको तो शायद पता ही होगा इस फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा इसी फिल्म निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा के ही बैठे हैं। इससे पहले उत्कर्ष शर्मा, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म जीनियस में नजर आए जिसमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार में थे। यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें धन्यवाद।