Know how to upload and download your selfie photo with The National Flag in Har Ghar Tiranga Abhiyan.
सबसे पहले आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, आजादी का 75 वी अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। 2021 से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। और लोगों से कहा गया कि तिरंगा का फोटो अपने प्रोफाइल फोटो यानी अपना डीपी पर लगाएं। इस वर्ष फिर से हर-हर तिरंगा 2.0 2023 कैंपेन चलाया जा रहा है।
इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 11 अगस्त यानी शुक्रवार को पूरे देशवासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त को हर घट तिरंगा आंदोलन में हिस्सा लेने कि अपील किए हैं. और पूरे देशवासियों से कहे हैं, कि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच देश की आन बान और शान के प्रति राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों पर फहराए और साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी लेकर harghartiranga.com पोर्टल पर भी जरूर अपलोड करें।
यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको सरकार की तरफ से हर घर तिरंगा का एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपना सेल्फी कैसे अपलोड करें। और सरकार के द्वारा दिया दिए जाने वाला हर घर तिरंगा का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करेंगे, और साथ ही आपको बताएंगे कि हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड की गई आपकी फोटो कहां दिखेगी।
तिरंगे के साथ सेल्फी फोटो कैसे अपलोड करें
Step 1. Click https://harghartiranga.com/
Step 2. Click on “Upload Selfie with Flag“
अब तक 61481151 लोगों ने अपना फोटो और अपना नाम अपलोड कर दिया है। और हर मिनट के साथ यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। तो देर ना करें और देश के लिए अपना तिरंगे के साथ सेल्फी फोटो जरूर अपलोड करें।
Step 3.
सेल्फी अपलोड करने के बाद ही आप का सर्टिफिकेट दिखने लगेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
तिरंगे के साथ सेल्फी ली गई सभी फोटो कहां से देखें
जैसे ही सेल्फी Menu के ऊपर क्लिक करेंगे अब तक जितने भी फोटो अपलोड किए गए हैं सभी दिख जाएंगे. और आपको यह भी बताते चलें कि सभी फोटो को मिलाकर एक डिजिटल तिरंगा भी बन रहा है।
डिजिटल तिरंगा को देखने के लिए आपको होम पेज पर ही “Digital Tiranga” का एक बटन मिल जाएगा उस बटन को क्लिक करके आप डिजिटल तिरंगा देख सकते हैं।
ऊपर दिखाई दे रहे तिरंगे में जो आपको छोटी-छोटी सेल्फी दिखाई दे रहे हैं यह सेल्फी वही है जो आप लोगों ने अपलोड किया है. अगर आप Zoom करेंगे तो यह सेल्फी भी आपको दिखने लगेंगे।