दीपक चाहर जाने माने एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जिनका का जन्म 7 अगस्त 1992 में यू.पी. के आगरा में हुआ। वह राइट हैंडेड के मध्यम-तेज गेंदबाज और गेंदबाजी में वे ऑलराउंडर हैं। दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।
Table of Contents
क्या आप जानते है दीपक चाहर का पूरा नाम? उनका पूरा नाम दीपक लोकेन्द्रसिंह चाहर है।
थोड़ा और अगर इनकी करियर की ओर रुख कर तो हमे यह मालूम पड़ता है की दीपक चाहर ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय (टी20ई) मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बने और जनवरी 2020 में, बांग्लादेश के खिलाफ सात रन पर छह विकेट लेने के बाद , दीपक चाहर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा T20I प्रदर्शन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। दीपक चाहर ने इसी साल जया भारद्वाज से अपनी शादी रचाई।
मालती चाहर क्यों है इतनी फेमस और क्यों लोग उन्हे इतना करते है पसंद?
अपनी पढ़ाई के साथ-साथ मालती चाहर कई ब्यूटी पेजेंट और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग भी लिया।
फिर साल 2009 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में विजेता बनी। यह प्रतियोगिता को जीतने पर उन्हें काफी प्रसिद्धि और लोकप्रियता मिली। मालती चाहर फिर एक के बाद एक प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया, 2014 में मालती चाहर ने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लिया और दूसरी रनर-अप रहीं, मालती चाहर अपने ब्यूटी अदा से हर बार अपने पुराने नए फैंस के दिलो में जगह बनाने में हमेशा कामयाब होती रही। मालती चाहर 2017 में ‘मैनीक्योर’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री किया।
आइए जानते है मालती चाहर की कुछ पर्सनल और निजी जिंदगी के बारे में।
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर का जन्म 15 नवंबर 1990 में उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ। उन्होंने अपनी स्कूलिंग शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय, आगरा से की पूरी। मालती चाहर ने अपनी उच्चतर पढ़ाई इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ (IET) से की कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। मालती चाहर की फैमिली की ओर रुख करे तो उनके पिता का नाम लोकेंद्र सिंह चाहर और मां का नाम पुष्पा चाहर है. उनके पिता एक सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना अधिकारी हैं
जानते है मालती चाहर की यूट्यूब पर रिलीज हुई नए गाने “निशानी” के बारे में।
मालती चाहर ग्लेमर्स वर्ल्ड में कई बड़ी अभिनेत्री को अपने अदाकारी से पीछे छोड़ती नजर आती रहती है, उनके फैंस भी मालती चाहर को किसी से कम नही समझते और फैंस उनको भरपूर प्यार देने में कभी पीछे नहीं हटते। मालती चाहर की “निशानी” नामक एक सॉन्ग जो 4youmusicofficial यूट्यूब चैनल पे उनका नया गाना एक दिन पहले रिलीज हुआ जिसमे उनके साथ राकेश तलवार काम करते नजर आई है जिसमे वे बहुत प्यारा परफॉमेंस देकर फिर अपने दर्शकों के दिल अपनी जगह बनाई। मालती चाहर के इंस्टाग्राम में 1 मिलियन लोग उनको फॉलो करते है।
जिसके लिरिक्स मोहित जेसिया, जिसके म्यूजिक डायरेक्टर एस.आर. म्यूजिक और समीर सरोह की आवाज में गाया यह गाना अब तक यूटयूब पर डेढ़ लाख लोगो ने इसे देखा। मालती चाहर को अपने फैंस की तरफ से हमेशा उनको भरपूर प्यार और सपोर्ट भी मिलता रहा।
Tweets by ChaharMalti