जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड के डाक युवा सेवा समिति के तत्वाधान में जेलेविया मोड़ के समीप कई वर्षों से काँवरिया की सेवार्थ हेतु निशुल्क सेवा शिविर का आयोजन होते आ रहे है। वही सेवा शिविर में काँवरिया के रहने , खाने एवम उनके चिकित्सीय सेवा दी जा रही है। इस संबंध में सेवा शिविर के अध्यक्ष अमित कुमार भगत उर्फ मंटू भगत ने स्थानीय सवांददाता को बताया कि सावन के पवित्र महीने के सभी सोमबार को सुप्रसिद्ध गायिका के द्वारा भक्ति जागरण का भव्य आयोजन होता है जिसमे देश के नामचीन कलाकार रात भर भक्ति गानों से कावरियों को झुमाते है।
इस सेवा शिविर में गायिका देवी , गुड्डू रंगीला , ज्योति माही , सहित कई कलाकारों ने शिरकत की। वही अंतिम सोमबारी को शिविर में लोक गायक कल्लू द्वारा भव्य भक्ति जागरण का आयोजन होने वाला है। हमारे सेवा शिविर के जितने भी सदस्य है वो तन मन धन से कावरियों के सेवा में दिन रात लगे रहते है। बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा से सभी कार्य होते जा रहे है। सेवा शिविर के अंकेक्षक प्रवीण मिश्रा ने कहा कि सेवा शिविर में लाखों भक्तजनों की सेवा होती है। इस सेवा शिविर की चर्चा चारो ओर हो रही है। सेवा शिविर में सेवा देने वालो में सदस्य गगन गुप्ता , नवीन बर्नबाल , सूरज गुप्ता , सोनू गुप्ता , सुभाष पांडेय , रामानंद पंडित , सहित दर्जनों की संख्या में सदस्य सेवा दे रहे है।