टेक ए ब्रेक नाम का युटुब चैनल ने एक वेब सीरीज लॉन्च किया है, जिसका नाम है Kaamwali Bai। यूट्यूब पर 4 दिनों से ट्रेंडिंग में चल रहा है। 44 लाख भुज 20 लाख लाइक महज 4 दिनों में हासिल कर लिया है। 11 दिन पहले Kaamwali Bai का ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसमें अभी तक 40 लाख Views मिल चुके हैं।
बता दें कि यूट्यूब पर Tranding में चल रहा Web Series Kaamwali Bai के Lead Charector अपर्णा नजर आ रही है। वेब सीरीज में जिसका नाम शीला दीदी है। जो अपने मालिक को हमेशा लगाते चुना रहती है और अपना काम किसी बहाने मालिक से ही काम करवा लेती है। बता दें कि शायरी और प्रशांत दोनों हस्बैंड और वाइफ का किरदार में नजर आ रहे हैं। जो कामवाली बाई से परेशान रहते हैं।
कामवाली बाई एपिसोड में शीला दीदी ने पूरा सोसाइटी को परेशान कर दिया है शीला दीदी ना तो टाइम पर आती है, और ना किसी का काम ढंग से करती है इस एपिसोड में सभी सोसाइटी वाले Kaamwali Bai का इंतजार कर रहे हैं और फोन भी कर रहे हैं लेकिन फोन नहीं उठाने से सोसाइटी काफी परेशान हैं।
इसी बीच प्रशांत, शीला दीदी को ढूंढने के लिए घर से बाहर निकलता है, तो पीछे से Kaamwali Bai घर पहुंच जाती है। एंट्री भी लाजवाब होता है, क्योकि उसका एंट्री साइकिल पर होता है।
बता दें कि Kaamwali Bai वेब सीरीज में सभी कैरेक्टर काफी Funny है. और यह वेब सीरीज आज 4 दिन से ट्रेनिंग में चल रहा है। यूट्यूब चैनल Take a Break का सब्सक्राइबर महज 8.37 लाख जबकि उसमें अपलोड किया गया Web Series Kaamwali Bai सिर्फ 4 दिन में 44 लाख व्यूज पार कर चुके हैं।