जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
जहानाबाद : काको थाने की पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। अब अपराधियों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। काको एसपी दीपक रंजन के निर्देश पर अपराधियों एवं वारंटीओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में काको थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांव में छापेमारी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अक्षयबर सिंह ने बताया कि अलगना गाब से मुन्ना बिंद तथा काजिसराय गाब से छोटे राम को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त दोनो लोगो पर न्यायालय से ननबेलूबल बारन्ट निर्गत था। गुप्त सूचना पर छापेमारी कर इन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है