कल तक के ज़ी न्यूज़ के सुधीर Aaj Tak के हुए सलाहकार संपादक
जी हाँ कल तक के ज़ी न्यूज़ पर डी एन ए टेस्ट करने वाले राष्ट्रवाद के नाम से जाने वाले बेहतरीन एंकर सुधीर चौधरी ने आज तक जॉइन कर भूचाल ला दिया।
वर्षो से ज़ी न्यूज़ पर राज करने वाले अचानक सुधीर चौधरी आज तक के मुरीद हो गए ,ये लोगो के बीच कोई आश्चर्य से कम नही है । ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा देने के बाद लोगो के बीच वे कुछ नए एडवेंचर या यूं कहें कि खुद का एडवेंचर में दिखेंगे , अपने इस्तीफे में भी यही जिक्र किया था सुधीर चौधरी ने । इस को लेकर ज़ी न्यूज़ के ऑनर सुभाष चंद्र ने भी शुभकामना देते हुए आगे बढ़ने की बात कही ।
कल तक ज़ी न्यूज़ के सहारे आज तक के खिंचाई करने वाले सुधीर चौधरी ने आज तक जॉइन कर एक बड़ा सवाल पैदा करना लाजमी है। वे अपने टिवटर हैंडल व लाइव होकर आज तक में जॉइन करने की सूचना दी गयी । सवाल ये खड़ा होता है कि देश के चौथे स्तम्भ में पैसे की बागडोर पर टिकी है । राष्ट्रबाद परिभाषा को सुधीर चौधरी ने अपने कलम व आवाज से जो परिभाषित की है क्या वे उसी तरह आज तक मे कर पाएंगे ।
सुधीर चौधरी ने आज तक क्यों जॉइन किये
क्या मजबूरी रही होगी सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ को छोड़कर आज तक जॉइन किये है। पत्रकारिता में किसी चैनल की टी आर पी ही उसकी लोकप्रियता को तय करती है । क्या सुधीर चौधरी मोटे पगार या चकचौन्ध रोशनी की गिरफ्त में हो गए ये सबसे बड़ा सवाल पैदा होता है।
खैर कही खुशी कही गम पंक्ति चरितार्थ हो रही है एक तरफ ज़ी न्यूज़ छोड़कर जाने से वहाँ मायूसी छा गयी तो आज तक जॉइन करने से वहाँ के प्रबंधक कल्लीपुरी ने प्रसननता जाहिर कर टिवट पर टिवट करते जा रहे है ! अब देखना की आज तक के सुधीर चौधरी कौन से प्रोग्राम में आते है वो तो समय ही बताएगा
https://twitter.com/sudhirchaudhary/
जी धन्यववाद Etv Hindu पोर्टल से ए के सविता की निजी विश्लेषण