जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
जहानाबाद पाली थाने की पुलिस ने अमरपुरा गांव से नशे में धुत दो शराबियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है| शराब के विरुद्ध लगातार करवाई होने के बावजूद भी शराबी शराब सेवन से बाज़ नहीं आ रहे गश्ती के क्रम में पाली थाने की पुलिस ने अमरपुरा गांव से नशे में धुत दो शराबियों को हिरासत में लेकर थाने लाया इस संबंध में थानाध्यक्ष बलबीर सिंह ने बताया के अमरपुरा निवासी बुद्धू मांझी और अवधेश मांझी दोनों शराब के नशे में थे|
जिनके शराब पिने की पुष्टि होने के उपरांत दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस अग्रेत्तर करवाई में जुट गई है|
1 बुद्धू मांझी उम्र 22 वर्ष पिता दीपू मांझी
2 अवधेश मांझी उम्र 21 वर्ष पिता सुरेश मांझी दोनो ग्राम
अमरपुर पाली, थाना पाली, जिला जहानाबाद को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है