बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 में ओबीसी आरक्षण को खत्म करने के लिए पटना हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय पर अब राजनीति तेज हो गई है. ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर राजनीति भुनाने में बिहार के सत्ताधारी और विपक्षी दल लगे हुए हैं. एक तरफ जहां ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा जदयू के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाकर विरोध दर्ज किया गया तो वहीं अब जदयू भी आरक्षण ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर रही है।
इसी कड़ी में जम्मू जिला मुख्यालय के कचहरी चौक स्थित अभय सिंह प्रतिमा स्थल पर जदयू के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने जदयू जिला अध्यक्ष इंजीनियर शंभू शरण के अध्यक्षता में भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस धरना में जदयू नेताओं ने भाजपा पर सीधा प्रहार करते हुए उसे आरक्षण विरोधी बताया। जदयू नेताओं ने कहा भाजपा धीरे-धीरे अब आरक्षण की व्यवस्था को ही खत्म करना चाहती है इसीलिए न्यायालय का सहारा लेकर साजिश कर रही है।