जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट।
बिहार : जमुई पुलिस ने पांच साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार लॉटरी जीतने की लालच देकर लोगों से करता था ठगी जमुई पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान में साइबर ठगी का एक गिरोह लगा हाथ मामला गिद्धौर थाने का बताया जाता है
यूको बैंक शाखा रतनपुर के शाखा प्रबंधक सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक कांता प्रसाद, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार राय एवं जिला सूचना इकाई के पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी एवं भी शामिल थे।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त खाता संख्या के धारक साइबर फ्रॉड अमित कुमार दुबे को दिनांक 13 -9-2022 को ग्राम रतनपुर से गिरफ्तार किया गया जिससे पास से इस्तेमाल किए जाने वाला एक स्मार्टफोन एवं उसका आधार कार्ड पैन कार्ड एवं विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया । अमित कुमार दुबे के निशानदेही पर उपेंद्र कुमार पे० सुखदेव रविदास दोनों ग्राम डुमरिया राजेश कुमार उपाध्याय कुमार पे० नंद किशोर उपाध्याय दोनों ग्राम शितलपुरा सभी खैरा थाना जिला जमुई को भी गिरफ्तार किया गया।
इसके पास से अन्य विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड बैक पासबुक बरामद हुआ। इस संबंध में लक्ष्मीपुर गिद्धौर थाना कांड संख्या 302 /22 13,9,2022 धारा 419/420 भा,द,बि एवं66 सी डी आई0 टी0 एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया
वाईट-डॉ राकेश कुमार SDPO जमुई