जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड (जमुई) में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल फुलवरिया कोड़ासी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसएसबी 32 वीं के कमांडेंट ललित कुमार के निर्देश पर कंपनी कमांडर उपेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोड़ासी में एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान कंपनी कमांडर ने स्कूली बच्चों को बताया कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गृह मंत्रालय ने हमारे ध्वज को सम्मानित करने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु दिशा निर्देश जारी की हैं। बताया कि ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का प्रतीक बन जाता है, बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है।
इस पहल के पीछे का विचार भावना का आह्वान करना है। कहा कि लोगों के दिलों में देशभक्ति कि भावना जगाने और अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उप निरीक्षक अमित कुमार सहायक उप निरीक्षक चंपक पाल , प्रवीण सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज कुमार, राहुल कुमार, आरक्षी संदीप मिश्रा समेत अन्य शामिल थे।