जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
बिहार पुलिस आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गुरुवार एवं शुक्रवार को साइबर हकटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमे की बिहार के सभी साइबर सेल यूनिट ने हिस्सा लिया था। जिसमे की जिले का साइबर यूनिट में कांड संख्या 251/19 पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर इस मामले को मात्र 5 दिन में ही मामले का उद्भेदन कर दिया था।
वजानकारी देते हुए साइबर सेल के नोडल पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रत्येक दिन साइबर सेल के मामले में पुलिस उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि साइबर क्राइम मामले को त्वरित कार्रवाई कर निपटाने में जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही इस उपलब्धि के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने साइबर सेल के नोडल पदाधिकारी पुलिस उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह,प्रोग्रामर विरेंद्र कुमार एसआई राकेश कुमार एवं साइबर सेल में कार्यरत पुलिसकर्मियों बधाई एवं शुभकामना दी है।