जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
बिहार (जमुई) : शुक्रवार की देर शाम शहर के व्यवसायियों ने मशाल जुलूस निकालकर बिजली विभाग के मनमानी के प्रति रोष जताया. जमुई व्यवसाय संघ ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर चले बिजली विभाग के एसडीओ के द्वारा सैमसंग कंपनी व्यवसाय चंदन साह के घर बिजली चेकिंग के दौरान घर के महिलाओं के साथ बदसूलकी को लेकर जमुई के दर्जनों व्यवसाइयो ने मशाल जुलूस निकाला और जमुई प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस बाबत जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नीतीश साह ने बताया कि अभिलंब बिजली विभाग के एसडीओ को गिरफ्तार किया जाय,स्मार्ट मीटर को हटाया जाय।जब तक व्यवसाइयो मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जमुई डीएम हमलोग की बात नही सुनते, नही फोन उठाते है।इस मामले में जमुई डीएम को सारी बातों से अवगत करा दिया गया है।उन्होंने कोई संज्ञान अभी तक नहीं लिए है। हालाकि चंदन साह को कोट से जमानत मिल गया है।
इस मामले पर जमुई विधायक श्रेयषी सिंह ने बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा महिलाओं के साथ बदसूलकी का मामला प्रकाश में आया है,जिसकी हम कड़ी निदा करतें है।