जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
बिहार : जमुई जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स के तहत बिजली विभाग के मनमानी को लेकर बृहस्पतिवार को जमुई बाजार बंद गया। व्यवसायियों के द्वारा कहा गया है, कि झूठे केस में सोमवार की दोपहर विद्युत विभाग के एसडीओ मिथिलेश कुमार और जिला प्रशासन के द्वारा शहर के बोधवान तालाब स्थित सैमसंग शोरूम में चोरी के बिजली जलाने को लेकर सैमसंग शोरूम के मालिक चंदन साह को झूठे केस में फसा कर जेल भेज दिया है।
जिले के व्याबसाइयो के द्वारा बिजली विभाग पर आरोप लगाया गया है कि उनलोग के द्वारा गलत तरीके से दुकान में घुस जाते है, यहां तक कि महिला की बेडरूम तक पहुंच जाते है। ववसाइयो का कहना है कि अगर कोई गलत तरीके से बिजली चोरी कर रहा है। तो एक नियम के तहत करवाई की जानी चाहिए। जिले के व्यवसाय वर्ग के लोगो का कहना है की हमलोग टैक्स देते है। हमारे टैक्स के पैसे से सरकार को फायदा होता है।
चंदन साह पर झुटी एफआईआर कर जेल भेज दिया है। बताते चले की टाउन थाना क्षेत्र में बिजली चोरी के दौरान छापेमारी अभियान में एसडीओ सहित चार कर्मियों को चंदन साह पर पीटने का आरोप है। बाइट- चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर शाह, बाइट-अध्यक्ष नितीश कुमार साह