जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : व्यवहार न्यायालय 27 जून से दिवाकालीन संचालित होगा। कोर्ट के दिवाकालीन संचालन के लिए वांछित तैयारी पूरी की जा रही है।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जून माह का अंतिम सोमवार 27 जून को होने के कारण इसी दिन से न्यायालय का कार्य दिवाकालीन संचालित होने लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि दिवाकालीन में न्यायिक कार्य पूर्वाह्न 10 : 30 से शुरू होगा और अपराह्न 04 : 30 बजे तक जारी रहेगा।
उन्होंने कोर्ट कार्यालय के पूर्वाह्न 10 : 00 बजे खुलने की जानकारी देते हुए कहा कि यह अपराह्न 05 : 30 बजे तक क्रियाशील रहेगा। श्री यादव ने विभिन्न माध्यमों के जरिए सम्बंधित जनों को इससे सम्बंधित वांछित जानकारी दिए जाने की बात कही।