गोरखपुर : इनरव्हील क्लब होराईजन गोरखपुर का पदस्थापन समारोह 27 जुलाई को रॉयल रेजिडेंसी में मनाया गया। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष अल्पना जैन ने सत्र 2022-23 की अध्यक्ष सविता टीबडेवाल को पिन पहनाकर पदभार सौंपा। इसके अलावा उपाध्यक्ष दीपाली अग्रवाल, मोनी गोयल, सचिव विजेता सिंघानिया, संयुक्त सचिव स्वाति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गुंजन अग्रवाल, क्लब संवाददाता प्रीति चांदवासिया, आईएसओ दीप्ति को पिन लगाकर प्रभार दिया गया। सभी नव पदस्थापित सदस्यों को शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही बालिका द्वारा गणेश वंदना करके की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ स्मिता मोदी जी और श्रीमती मधु कमानी जी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनिया गुप्ता एवं श्रीमती स्वाति अग्रवाल द्वारा किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सविता जी ने इस मौके पर उड़ान वोकेशनल सेंटर की बालिका के शिक्षा की जिम्मेदारी और सालभर का शुल्क भी जमा किया । साथ ही एक गरीब महिला रेनू देवी (महाराजगंज) जोकि कैंसर से पीड़ित है उनकी इलाज की भी जिम्मेदारी ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में रुचि लीलारिया, विनीता डीडवानिया, नेहा अग्रवाल, शालिनी टीबडेवाल, रितिका चौधरी, स्मिता अग्रवाल, निशा जिंदल, समता अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल आदि क्लब के सदस्यगण भी उपस्थित रही।
रिपोर्टर: शफी अन्सारी