जमुई से अमित कु सविता की रिपार्ट
स्वाधीनता दिवस समारोह की तैयारी जोरो पर है। मुख्य समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर किया जा रहा है जहां जिला अधिकारी झंडोतोलन करेंगे और सरकार की नीतियों , कार्यक्रमों एवं जिला की उपलब्धियों पर प्रकाश डालेंगे। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक जिले के प्रभारी मंत्री झंडोतोलन में भाग नहीं लेंगे। समारोह की तैयारी जारी है।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष भारत स्वाधीनता का 75 वीं वर्षगांठ के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस पावन अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक ” हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस दरम्यान हर घर , कार्यालय , सरकारी आवास एवं अन्य सम्बंधित संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी भी मुक्कमल तैयारी की जा रही है। मुख्य समारोह में अतिविशिष्ट जन व वरीय पदाधिकारी भाग लेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानी , वृद्ध जन एवं आम नागरिक जश्न – ए – आजादी से दूर रहेंगे।
आम लोगों की भागीदारी पर भी पाबंदी रहेगी। संपूर्ण समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा। वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ महानुभावों को समारोह में शिरकत करने के लिए ई – कार्ड , इंटरनेट व मोबाइल से निमंत्रण भेजा जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का शत – प्रतिशत अनुपालन किया जाना है। इसके अनुपालन के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में आगंतुकों की संख्या को कम किया जा रहा है। परेड में भाग लेने वाले प्लाटून के साथ जवानों की संख्या को भी सीमित कर दिया गया है। इस साल भी बच्चों से सम्बंधित एनसीसी , स्काउट और गाइड परेड का हिस्सा नहीं होंगे।
उन्होंने साफ – साफ कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर किसी भी तरह के खेल – कूद अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। मुख्य समारोह का लाईव प्रसारण सोशल मीडिया , फेसबुक , वेवकास्ट , केवल टीवी आदि के माध्यम से करायी जाएगी। महादलित कस्बे में स्थानीय पदाधिकारी भाग ले सकेंगे। यहां बुजुर्ग महादलित महिला अथवा पुरुष झंडोत्तोलन करेंगे।
समाहर्त्ता श्री सिंह ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन सम्पूर्ण समारोह के दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में मेडिकल टीम , व्हील चेयर , स्ट्रेचर व एंबुलेंस का पुख्ता प्रबंध करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए मास्क , सेनेटाइजर , थर्मल स्क्रीनिंग आदि का प्रबंध करना भी सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने सख्त तेवर अपनाते हुए कहा कि स्वाधीनता दिवस को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का शत – प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। उन्होंने इसके उल्लंघन किए जाने पर विधि – सम्मत कार्रवाई किए जाने की बात कही।
उधर स्वाधीनता दिवस समारोह 2022 की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है। विभागीय अधिकारी देय दायित्वों के निर्वहन के लिए अभी से ही सजग और सचेत दिखने लगे हैं। मंच का निर्माण , रंगाई – पुताई , साफ – सफाई का कार्य भी प्रगति पर है। सम्बंधित अधिकारी हर विंदुओं पर खास निगाह रख रहे हैं।