एक तरफ 95 फीसदी हिंदी फिल्में ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा अपना दम, और दूसरी तरफ साउथ की फिल्मे ने दिखाया हिंदी बेल्ट में वे नही है किसी से कम। अगर हम साल की शुरवात से शुरू करे तो बॉलीवुड की कई फिल्मे ऐसी आई और जैसे चली गई लोगो को पता भी नही चला क्या आप जानते है राजकुमार राव की फिल्म बधाई दो कब आई, क्या आप जानते ही अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड कब आई और कब चली गई आप नही बता पाएंगे, इसी तरह और भी कई फिल्मे हवा के झौंके की तरह आई और चली गई।
अगर हम बॉलीवुड की बड़ी बजट की फिल्मों की बात करे तो सबसे पहला नाम प्रभास स्टारर “राधे श्याम” जिसको प्रोड्यूस भूषण कुमार ने अपने कंपनी टी सीरीज के बैनर तले किया था, जिसकी कुल लागत 300 करोड़ और बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 104.5 करोड़ की ही कमाई कर सकी थी।
अब 2022 की दूसरी बॉलीवुड की बड़ी फिल्म की ओर बढ़ते है, वो है 180 करोड़ की लागत से बनी फिल्म “गंगुबाई काठियावाड़ी” जिसमे मुख्य भूमिका में नज़र आई थी आलिया भट्ट और एक कैमियो करते दिखे थे अजय देवगन, फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के बैनर तले बनी फिल्म ने सिर्फ 126.57 करोड़ का ही बिजनेस किया।
फिर आई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे जिसका बजट 165 करोड़ और बॉक्स ऑफिस पर मात्र 49.48 करोड़ की कमाई कर पाई, जिसके निर्माता थे साजिद नाडियाडवाला जिन्होंने हाउसफुल सीरीज नामक कई और फिल्में भी प्रोड्यूस की।
ऐसे ही बॉलीवुड की और कई फिल्मे एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती चली गई, जैसे जॉन अब्राहम स्टारर “अटैक” , शाहिद कपूर स्टारर जर्सी, फिर ईद में आई दो बड़ी हिंदी फिल्म पहला अजय देवगन “स्टारर रनवे 34”, दूसरा टाइगर श्रॉफ स्टारर “हीरोपंती 2” बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिर अक्षय कुमार स्टारर “पृथ्वीराज”, रणवीर सिंह स्टारर “जयेश भाई जोरदार”, और तो और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म “शमशेरा” और एक “विलन रिटर्न्स” जैसी फिल्में जो की बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी आई जो फ्लॉप तो हुई मगर सबके दिलो में बस गई। आर. माधवन स्टारर फिल्म “रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट”, रॉकेट साइंस के महान साइंटेस्ट नंबी नारायण के जीवन पर आधारित फिल्म जिसको आर. माधवन ने उनका किरदार बहुत बाखूबी निभाया और “रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट” में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान अपनी लास्ट फिल्म “जीरो” के बाद एक बहुत महत्वपूर्ण एक्सटेंडेड कैमियो करते नजर आए, अगर अपने यह फिल्म नही देखी तो जरूर एक बार देखिए।
लेकिन अगर हिट फिल्म की बात करे तो जनवरी 2022 से 8 अगस्त तक सिर्फ दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ने में सफल हुए। उनमें से एक मोस्ट कंट्रवर्सी फिल्म और कश्मीरी पंडितो की 1990 की व्यथा की कहानी, फिल्म का नाम “द कश्मीर फाइल्स” जिसके निर्माता एवं डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री ने साबित कर दिया और पूरी दुनिया को बताया की छोटी बजट की फिल्मे भी उसके लागत के 20 से 25 गुना कमाने का दम रखती है।
द कश्मीर फाइल के बाद कार्तिक आर्यन स्टार फिल्म जो कि 2007 में आई फिल्म “भूल भुलैया” की सीक्वल “भूल भुलैया 2” जिसकी लागत 75 करोड़ और कमाई 185.57 करोड़ इंडियन ग्रास कलेक्शन रहा। जो की 20 मई 2022 को रिलीज हुई थी।
साल 2022 में पूरे देश में बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली साउथ की हिंदी डब्ड फिल्मों के नाम ये रहे।

अगर हम साउथ की फिल्मों की ओर रुख करें तो इस साल साउथ की फिल्म ने बॉलीवुड की हिट फिल्मों के मुकाबले, कई फिल्मों ने हिंदी बेल्ट पर अपना धमाल मचाया और कई रिकॉर्ड भी तोड़े। रामचरण और और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म “आर आर आर” के ने सिर्फ हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस पर 276.82 और पूरी दुनिया में 1151.5 करोड़ की कमाई की, जिसके निर्माता बाहुबली 1 और बाहुबली 2 फेम राइटर और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली थे।
और फिर आई मच अवेटेड फिल्म “केजीएफ चैप्टर 2” के जिसका पहला पार्ट दिसंबर 2018 में रिलीज हुआ और दूसरा पाठ 14 अप्रैल 2022 में हुआ। रॉकिंग स्टार यश की “केजीएफ चैप्टर 2” फिल्म की कुल लागत 100 करोड़ और सिर्फ हिंदी बेल्ट पर केजीएफ ने जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ 434.62 करोड़ की कमाई कर पूरे देश में खलबली मचा दी और सारे बॉलीवुड फिल्म ट्रेड देखते रहे गए, पूरी दुनिया के कलेक्शन जोड़कर केजीएफ चैप्टर 2 का टोटल कलेक्शन 1235.2 करोड़ का रहा, जो की इंडियन सिनेमा का अब तक का सबसे बड़ी हिट फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई। केजीएफ चेप्टर 2 ने एस.एस. राजा मौली की फिल्म “आर.आर.आर.” को भी पीछे छोड़ दिया।
इसके बाद फिर आई कमल हसन स्टारर फिल्म “विक्रम” जिसकी कुल कमाई 445.5 करोड़ और फिर थलापति विजय स्टारर फिल्म “बीस्ट” जिसका हिंदी नाम “रॉ” था जिसकी कुल कमाई 235.5 करोड़, फिर आई कनाडा फिल्म स्टार किच्चा सुदीप स्टारर फिल्म “विक्रांत रोना”जिसकी कुल कमाई 122 करोड़ रही। यह थी साल 2022की अब तक की फिल्मों जानकारी।