जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
बिहार, जमुई : मंझवे में बालू माफिया की दबंगई खेत के रास्ते ट्रैक्टर नहीं जाने दिया तो अवैध बालू माफिया ने एक युवक का तोडा हाथ आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को देर रात मंझबै गांव में बालू माफिया की दबंगई,खेत के रास्ते ट्रैक्टर नही जाने दिया तो अवैध बालू माफिया ने एक युवक का हाथ तोड़ दिया।
सदर थाना क्षेत्र के मंझावे घाट में से हर दिन बालू माफिया के द्वारा अवैध बालू का कारोबार किया जाता है। तभी मंझवे गांव के राजू यादव पिता लाटो यादव ने अपने खेत से बालू ट्रैक्टर ले जाने से मना किया तो बालू माफिया ने राजू यादव के साथ मारपीट किया।जिससे राजू यादव का एक हाथ टूट गया। परिजनों ने राजू यादव को इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहा डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।