ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन का कलेक्शन 75 करोड़, दूसरे और तीसरे दिन कितने हुए बॉक्स ऑफीस कलेक्शन?
Table of Contents
ब्रह्मास्त्र पर देश की जनता क्यों है मेहरबान, क्यों दे रहे हैं इतना प्यार?
आज हम बात करेंगे ब्रह्मास्त्र के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन की ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय और नागार्जुन जैसे एक्टर और साथ ही एक एक्सटेंड कैमियो करते नजर आए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, जो 9 सितंबर को रिलीज हुई जिसका पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 55 से 60 करोड़ रहा और इसमें से पैन इंडिया का 37 करोड़ नेट कलेक्शन रहा, जिसमें से 10 करोड़ रुपए की सिर्फ कमाई साउथ की स्टेटस से ही हुई।
ब्रह्मास्त्र के दूसरे दिन भी हुई बंपर कमाई बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्वाइड कलेक्शन इसका 73.35 करोड़ रूपया और सिर्फ इंडिया के हर भाषा में इसका नेट कलेक्शन 42 करोड़ रुपए रहा।
तीसरे दिन यानी रविवार को ब्रह्मास्त्र मूवी को बहुत अच्छी ओपनिंग मिली इस दिन नमस्ते ने पूरे विश्व में 78 से ₹80 करोड़ रूपए ऑल ओवर इंडिया कलेक्शन 45 करोड़ रहा। कोविड पैंडेमिक के बाद बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा फर्स्ट वीकेंड में अब तक की बड़े आंकड़ों में कमाई करने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का नाम सबसे पहले हो गया अब देखने वाली बात यह होगी कि 400 करोड़ में बनी यह फिल्म दूसरे हफ्ते किस तरह का बिजनेस करती है अब यह देखने वाली बात रहेगी हमें ऐसा लगता है की ब्रह्मास्त्र अपनी मेकिंग लागत वसूल कर ही लेगी आपको क्या लगता है आप कमेंट कर हमे बता सकते।
क्या “ब्रह्मस्त्र पार्ट वन शिवा” फिल्म अच्छी है या बुरी लोग क्यों कर रहे हैं इसको इतना पसंद?
कुछ लोग अब भी कर रहे हैं “ब्रह्मस्त्र पार्ट वन शिवा” फिल्म का बायकॉट?
हमें ऐसा लगता है कि काफी समय से लोगों ने एक बड़ी अलग-थलग और 3D अनुभव वाली जिसमें वर्ल्ड क्लास वीएफएक्स से आपका भरपूर मनोरंजन करती है शायद ऐसी हिंदी मूवी लोगों ने पांडेमिक के बाद नही देखी थी, मै सिर्फ हिंदी मूवी की बात कर रहा हु और एक नए सब्जेक्ट पर बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा भले ही इस फिल्म की खराब रीव्यू करते कई बड़े यूट्यूबर और कई मशहूर क्रिक्टिस कर किए हो, मगर फिर भी इस फिल्म ने उनके एक्सपेक्टेशन से कई गुना कलेक्शन भी किए।
कई लोगों को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी और कई लोग इस फिल्म की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं। ब्रह्मास्त्र फिल्म के सब्जेक्ट की कहानी के हिसाब से एक मज़बूत स्क्रीनप्ले देखने को मिलती और इसके किरदार अगर अपना मजबूत इंपैक्ट छोड़ पाती तो शायद यहां फिल्म भारत के इतिहास में सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर कहलाती हैं खैर अगर अभी यहां फिल्म हिट होती है तो इसकी पार्ट 2 भी आएगी और हम इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर अयान मुखर्जी से एक मूवी लव लवर के हिसाब से कुछ कहना चाहतते है की ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 की मेकिंग शुरू करने से पहले उन्हें सबसे पहले अपनी स्क्रीनप्ले और डायलॉग को बहुत ही मजबूत तरीके से और एक कहानी कहते हुए अपने अंतिम चरण तक ईमानदारी से बना पाए तो यहां फिल्म सही मायनों में भारत के इतिहास में एक बड़ी फिल्म हो सकती है, शायद जिसे देख हॉलीवुड में भी इस फिल्म की चर्चा हो, बस मेरा ब्रह्मास्त्र के मेकर्स से से यही निवेदन है।
अब बात करते हैं कि “ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा” कितने स्क्रीन में में हुई रिलीज!
पूरे इंडिया में इस फिल्म को 5019 स्क्रीन मिली और बाहर के देशों में यानी ओवरसीज में 2894 स्क्रीन में यह फिल्म रिलीज हुई। 400 करोड़ की लागत में बनी ब्रह्मास्त्र, अगर अपने लगात से 410 करोड़ काम पाए तो फिर यहां हिट मानी जाएगी, अन्यथा यह फ्लॉप कहलाएगी।
क्या डिजनी प्लस हॉटस्टार ने “ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा” फिल्म को डेढ़ सौ करोड़ में खरीदा?
तो हम आपको बताते है डिजनी प्लस हॉटस्टार का यह कहना है कि अगर यहां फिल्म का कलेक्शन 410 करोड़ होता है तो वे इस फिल्म की कीमत डेढ़ सौ करोड़ तक दे सकते हैं अभी तक इसकी कोई स्पष्ट जानकारी आई नहीं है। अब इस वीकेंड में ब्रह्मास्त्र की कमाई देखते हुए लगता है, Disney Plus hotstarअगर यह फिल्म खरीदती भी है तो भी कोई घाटे का सौदा नही होगा, अभी सकते कलेक्शन के बाद यहां सब पता चलेगा क्या होता है, अगर आपको यहां जानकारी अच्छी लगे तो प्लीज इसे शेयर करें, धन्यवाद।