जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड (जमुई) के धनराज सिंह महाविद्यालय सिकंदरा डिग्री कालेज के शासी निकाय की बैठक महाविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शासी निकाय के नवगठन की प्रक्रिया पूरी की गई। जिसमें सर्वसम्मति से शिक्षाविद सदस्य नवलकिशोर सिंह को अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया। अध्यक्ष पद के लिए नवलकिशोर सिंह के नाम का प्रस्ताव डा.सुपेंद्र यादव ने दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य निखिलेश कुमार सिंह के अलावा सभी सदस्यों ने समर्थन किया।वहीं सचिव पद के लिए शासी निकाय के सदस्य नवलकिशोर सिंह ने दाता सदस्य संजय कुमार के नाम का प्रस्ताव दिया।जिसका विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बीरेंद्र पांडेय ने समर्थन किया।वहीं सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से अपनी सहमति जतायी और वे सर्वसम्मति से सचिव चुने गए।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित सचिव संजय कुमार ने महाविद्यालय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए महाविद्यालय के विकास में प्राथमिकता को बताते हुए कहा कि सर्वप्रथम शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं का ईमानदारी पूर्वक समाधान व महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण का निर्माण,महाविद्यालय के कार्यालय में बेहतर कार्य प्रणाली को लागू करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि एक सभागार कक्ष के साथ बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास की व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए नए नए पाठ्यक्रम के अंतर्गत रोजगार आधारित पाठ्यक्रमों को लागू करने पर भी बल दिया। कहा कि महाविद्यालय की नींव से लेकर इसके विकास में पूर्व सचिव व मेरे पिता जी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने पूरा जीवन सर्वस्व न्योछावर कर दिया। विकास की कड़ी में उनकी हर प्राथमिकताओं को अक्षरशः लागू करना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ज्ञात हो कि शासी निकाय के पूर्व सचिव के निधन के उपरांत विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार अध्यक्ष और सचिव के नवगठन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
इस अवसर पर प्रो.अशोक मिश्रा, प्रो.अरुण कुमार मिश्रा, शिवकुमार सिंह, विनोद कुमार, शिवबालक पासवान, सुरेंद्र यादव, रणधीर सिंह, रंजीत सिंह के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मियों में नरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, नीतीश, शिवदानी, संजय कुमार सिंह, सुशांत, गौरीशंकर समस्त कालेज कर्मी उपस्थित थे।