शासी निकाय की बैठक में शिक्षाविद सदस्य का किया गया चयन
जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : सिकंदरा प्रखंड के धनराज सिंह महाविद्यालय सिकंदरा के प्रांगण में सुचारू रूप से पठन-पाठन के साथ सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर शासी निकाय की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार पांडेय ने की। बैठक में विज्ञान संकाय के स्थायी प्रस्वीकृति पर विचार किया गया। वहीं विज्ञान संकाय के स्थायी स्वीकृति पर लोगों ने हर्ष जताते हुए इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। ताकि अधिक से अधिक लोग विज्ञान संकाय में शिक्षा पा सकें।
इस दौरान पाठ्यक्रम के निमित विज्ञान संकाय से संबंधित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी की नियुक्ति करने के लिए विश्वविद्यालय से संपर्क कर विश्वविद्यालय अधिनियम के आलोक में नियुक्ति संबंधित कार्यों के निष्पादन पर जोर दिया गया। बैठक के क्रम में शिक्षाविद् सदस्य का चयन किया गया, जिसमें शिक्षक प्रतिनिधि डा.सुपेंद्र यादव ने महाविद्यालय की स्थापना के दिनों से लेकर अब तक के कार्यों का विस्तृत चर्चा करते हुए नवल किशोर सिंह ग्राम लोहंडा को शिक्षाविद सदस्य के रूप में सर्वथा उपयुक्त मानते हुए उनके नाम का प्रस्ताव रखा।
जिसे प्रभारी प्राचार्य ने समर्थन किया। वहीं सारे सदस्यों ने करतल ध्वनि से अपनी सहमति जतायी। कार्यक्रम के पूर्व सभी सदस्यों ने महाविद्यालय के पूर्व सचिव दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा निवेदित की। इस अवसर पर दाता सदस्य संजय कुमार, प्रभारी प्राचार्य अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रो.अरुण कुमार मिश्रा समेत महाविद्यालय के कई शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।