जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : सिकन्दरा प्रखंड प्रथम सोमवारी को लेकर मिनी देवघर के रूप में चर्चित व बाबा वैद्यनाथ धाम के उपलिंग माने जाने वाले महादेव सिमरिया बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही।सोमवार को सुबह से ही भगवान शिव को जलाभिषेक करने को शिवभक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने जमुई स्थित हनुमान घाट से गंगा जल लेकर पैदल चलकर बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं श्रद्धालु भक्तों ने दूध, पुष्प, विल्व पत्र अर्पित कर भगवान शिव से सुख समृद्धि की कामना की।
हर-हर महादेव, बोलबम के नारे एवं शिव जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। दरअसल दो वर्ष बाद कोरोना त्रासदी झेलने के उपरांत शिवभक्त जोश और उमंग के बीच उत्साहपूर्वक पूजा अर्चना किया।हालांकि प्रशानिक विधि व्यवस्था नदारद दिखी।श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कहीं भी पुलिस कर्मी नहीं दिखे। जबकि दो दिन पूर्व कमिटी की हुई बैठक में चाक चौबंद व्यवस्था की मांग रखी गई थी।
वहीं सरकारी पूजा में बिलम्ब होने के कारण श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी।पूजा कमिटी के मुताबिक अबकी बार श्रावणी मेले में भजन, संकीर्तन सहित धार्मिक रूप से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। श्रावणी मेले के सफल संचालन में मंदिर कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, सदस्य पूर्व मुखिया देवेन्द्र सिंह, कुमार चंद्रमोहन, प्रदीप सिंह, चंदन तिवारी समेत कई मंदिर समिति सदस्य लगे थे।