मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जयंतकांत और मशहूर समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान के इकलौते आत्मज ” सर्व सार्थ ” का प्रथम अवतार दिवस शहर के लब्ध प्रतिष्ठित होटल ब्लू डायमंड के प्रशाल में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर केक काटा गया , हवन हुए और जमकर मिठाईयां बांटी गई। स्वजनों ने सर्व सार्थ के दीर्घायु होने की कामना की।

अवतार दिवस को लेकर होटल ब्लू डायमंड को दुल्हन की तरह सजाया गया था। मुख्य द्वार से लेकर अंदर का पूरा परिसर रंग बिरंगे गुब्बारों से भरा पड़ा था। आत्मजन होटल पहुंच कर आत्मज सर्व सार्थ को अशेष , अमिट , अमूल्य , अनंत , असंख्य , अनगिनत एवं असीम आशीर्वाद दिया और दैनिक उपयोग की सामग्री भेंट की।
अवतरण दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में आगंतुक रोचक गीतों पर जमकर थिरके और जी भरकर मुंह मीठा किया। इस दरम्यान स्वजन बेहद खुश नजर आए।

एसएसपी जयंतकांत और उनकी धर्मपत्नी सह विदुषी महिला डॉ. स्मृति पासवान ने आगंतुकों का इस्तकबाल “अतिथि देवो भवः” की तर्ज पर किया और उनके आशीर्वाद को आत्मसात कर सबों के प्रति आभार जताया। अवतरण दिवस उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।
