जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई : सिकंदरा प्रखंड के बिछवे पंचायत अंतर्गत सरसा गांव के किसान ललन चौधरी की पुत्री बबिता कुमारी ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में बाजी मारते हुए दरोगा बन कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर दिया है। दरअसल बचपन से ही मेधावी रही बबिता ने अपने पहले प्रयास में ही दारोगा की परीक्षा पास कर ली। मैट्रिक इंटरमीडिएट तथा स्नातक में लगातार प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होती रही है। उसके सपने बहुत ऊंचे थे।

ऐसे में उसने तैयारी जारी रखी और अंतत: उसने परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए दारोगा का पद प्राप्त कर लिया। बबिता की सफलता पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि प्रतिभा रुकती नहीं निरंतर आगे बढ़ती जाती है और मंजिल उनके लिए खड़ी रहती है। जिसे बखूबी बबिता ने कर दिखाया है। बबिता ने न सिर्फ गांव के नाम को रोशन किया है बल्कि वे पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।बबिता की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। वहीं मैट्रिक की परीक्षा जेएसपीएस उच्च विद्यालय लछुआड़ से पास की।
वहीं इंटर की परीक्षा श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा से तो स्नातक की परीक्षा मगध विश्वविद्यालय से पूरी की है। दारोगा पद पर चयनित होने के बाद बबिता के गांव और स्वजनों के बीच खुशी का माहौल बना है।बबिता बिहार पुलिस में दारोगा बनने का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। दूसरी ओर सबलबीघा गांव के पूर्व सरपंच नारायण चौधरी के कनिष्ठ पुत्र शेखर कुमार ने भी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा पास कर दारोगा बनकर गांव के मान को बढ़ा दिया है।

शेखर के पिता पूर्व सरपंच बताते हैं कि शेखर बचपन से ही काफी मेहनतकश रहा है। घर पर रहकर यूट्यूब और खुद की किताबी मेहनत के बदौलत यह परीक्षा पास की है। इन दोनों की सफलता पर क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।