जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
जमुई में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल जमुई द्वारा प्रखण्ड के धधौर स्थित जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के प्रांगण में उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य पावर एट 2047 के उपलक्ष्य में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग इंद्रदेव कुमार एवं कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान उर्जा के क्षेत्र की उपलब्धियों को आडियो-वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिग का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जीवन जीने के लिए लिए मनुष्य को जितना जरूरी जल और भोजन की होती है।
उतना ही जरूरी आज जीवन जीने के लिए बिजली की हो गई है।कहा कि पूरे देश में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को बड़े पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके। बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग का जश्न मनाने और बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में किया जा रहा है।
बिजली महोत्सव के दौरान अधीक्षण अभियंता ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व विद्युत परियोजनाओं के साथ ही गत वर्षों में विद्युत क्षेत्र में हुए विकास कार्य और प्रगति के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि, नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों का उपयोग, बिजली (उपभोक्ताओं के अधिकार) अधिनियम 2020, सौर पंपों को अपनाने के लिए शुरू की गई योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा देय सब्सिडी व ऋण सुविधा सहित विभिन्न योजनाओं व उपलब्धि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने आमजनों से शिकायत एवं जानकारी के लिए कामन टेलीफोन नंबर 1912 का इस्तेमाल किए जाने की अपील की।कार्यपालक अभियंता ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए विभागीय उपलब्धियों को गिनाया।इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज,सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार,सहायक विद्युत अभियंता जमुई मिथिलेश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता बीरेंद्र कुमार, दिग्विजय कुमार के अलावा पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, जदयू जिला महासचिव अम्बिका यादव, अनुज सिंह, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ,हम प्रखण्ड अध्यक्ष पवन मांझी समेत दर्जनों ग्रामीण उपभोक्ता उपस्थित थे।