जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा : थाना क्षेत्र के तुलाडीह गांव में शुक्रवार की देर रात शराब के नशे में गाली – गलौज करने का विरोध करना चाचा को मंहगा पड़ गया। शराबी भतीजे ने डंडा से पीट पीट कर और तेज धार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान तुलाडीह गांव निवासी धोबी मांझी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक धोबी मांझी मजदूरी कर घर वापस आया था। और घर के पास हो वह बैठा था। इसी दौरान घरेलू विवाद को लेकर उसका भतीजा विनोद मांझी, जगन्नाथ मांझी व मिथुन मांझी शराब के नशे में धुत होकर आया और अचानक गाली गलौज करने लगा जब उनके द्वारा गाली गलौज करने से मना किया गया तो सभी लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट शुरू कर दी। फिर तेज धार हथियार से वारकर धोबी मांझी की हत्या कर दी गई।बीचबचाव के क्रम में मृतक धोबी की पत्नी व उसका बेटा भी जख्मी हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों जख्मियों को इलाज के लिए सिकन्दरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जबकि मृतक धोबी मांझी के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।घटना के बाद आरोपीत मौके से फरार हो गया। उसके बाद पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।थानाध्यक्ष जितेंद्रदेव दीपक ने बताया कि अभी तक मृतक के स्वजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।फिलहाल पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।