जहानाबाद से शिवा केशरी कि रिपोर्ट
जहानाबाद : जीविका द्वारा काको प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरूवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत आयोजित रोज़गार सह मार्गदर्शन मेले का डी एम रिची पांडेय ने किया उद्घाटन। इस रोज़गार मेले में 16 कम्पनीयों के प्रतिनिधि अपने लिए कर्मियों का चयन करने पहुँची। जिसके तहत आठवीं से स्नातक पास अभ्यर्थी योग्यता अनुसार 1386 अभ्यर्थियों ने रोज़गार प्राप्ति के लिए आवेदन किया।
इस रोज़गार मेले में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए कई स्टाल लगाए गए थे साथ ही युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा मार्ग दर्शन भी दिया जा रहा था। इस संबंध में प्रखंड परियोजना प्रबंधक पूनम कुमारी ने बताया के आये आवेदनों में से 462 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट कर अगली प्रक्रिया के लिए भेजा गया है वंही काको नगर पंचायत कार्यालय का निरिक्षण भी डी एम रिची पांडेय द्वारा किया गया निरिक्षण के क्रम में उन्होने कर्मियों की उपलब्धता, कॉउंटरो की व्यवस्था बाहरी परिसर में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, निर्माण संबंधी कार्यों के लिए संबंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिया।
वंही कुछ दिन पूर्व कार्यालय में हुई चोरी के मामले पर संज्ञान में आने की बात कह सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने और सी सी टी वी कैमरे के अवलोकन की बात डी एम द्वारा कही गई साथ ही इसके लिए प्रखंड स्तर के अधिकारीयों को निर्देशित भी किया गया है