आये दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, जिसमें यूट्यूब पर हमेशा फेक आईडी के माध्यम से लोग महिलाओं पर अभद्र टिपण्णी करने वालो की तादाद बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में यूट्यूब के माध्यम से शिक्षिका Divya Tripathi शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को जागरूक कर रही है।
लेकिन कुछ दिनों से मनचले युवाओं के द्वारा फेक आईडी के माध्यम से गंदे फब्तियां कसते देखे जा रहे है । इससे तंग आकर दिव्या मेम ने यूट्यूब लाइव आकर अभद्र टिपण्णी करने वालो पर जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने कहा कि आप इतने निचले स्तर पर चले गए है कि महिलाओं की किस तरह सम्मान करनी चाहिए वो भूल गए है।
आप लोग अपना नाम छुपाकर फेक तरीके से जो अभद्र comment करते हो। जो आपकी मानसिकता को दर्शाता है । आप लोग पहले अपनी माँ बहन की इज्जत करे । दिव्या मेम ने यह भी कहा कि तुम्हारे माँ – पिता जी मोबाइल देते है पढ़ने के लिए फब्तियां या गंदे कमैंट्स करने के लिए नही ।
क्लास में आकर सेक्सुअल बाते करते हो , महिलाओं को अपमान करते हो, चाहत रखते हो कि हम ऑफिसर बनेंगे, तुम लोगो की मानसिकता एक चपरासी लायक भी नही है। अगर पढ़ना है तो ये सब छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अगर सायबर सेल वालो की नजर आप पर पड़ी तो जेल जाने की भी बात कही।