जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकंदरा प्रखंड (जमुई) में जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखण्ड क्षेत्र के ईंटासागर पंचायत भवन के प्रांगन में मुखिया मीरा देवी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के सफल कार्यान्वयन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की देखरेख प्रबंधक विनय शंकर कर रहे थे।इस अवसर पर प्रबंधक ने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि कैसे हो इसके लिए हर युवाओं को जागरूक होना होगा। कहा कि सरकार आज छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ रोजगारपरक योजना को लेकर कृत संकल्पित है।प्रबंधक ने बताया कि आगामी 29 जुलाई को जिला निबंधन व परामर्श केंद्र कार्यालय धधौर में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को लेकर विशेष मेगा कैम्प लगाया जाएगा।मेगा कैंप में आवेदकों को पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
बैठक के क्रम में योजनाओं के लाभ को लेकर पंचायत के लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया।जिसमें मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता के लिए मात्र एक आवेदक ही चयनित हो पाए।लाभार्थियों की संख्या में इजाफा को लेकर मुखिया ने कहा कि पंचायत अंतर्गत आने वाले गांवों में दो दिनों तक सघन माइकिंग कराकर योजना की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक सचिन कुमार,एस.डब्ल्यू ओ अनुज कुमार,मु. हारून रसीद,पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश सिंह,समाजसेवी महेश राम,हम प्रखण्ड अध्यक्ष पवन मांझी समेत कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे।