जमुई से विजय कुमार की रिपोर्ट
बिहार, जमुई : दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के संदर्भ में जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने की अहम बैठक। जमुई, समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह के पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के अध्यक्षता में, दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के संदर्भ में जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिला अधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था हेतु कई निर्देश दिए गए। जिला अधिकारी महोदय के द्वारा विगत वर्षों के सभी घटनाओं की समीक्षा करते हुए, जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया, कि वह संबंधित स्थलों पर जाकर वहां के लोगों से स्पष्ट संवाद करें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो। उनके द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों अधिकारियों तथा संबंधित थाना को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील जगह पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया