जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
सिकन्दरा प्रखंड के डाक युवा सेवा समिति के तत्वाधान में जेलेविया मोड़ के समीप निःशुल्क सेवा शिविर में रविबार को सिकन्दरा निवासी युवा समाज सेवी सह समिति के महा सचिव गगन गुप्ता के द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है ।
इस सेवा शिविर के व्यवस्थापक सूरज गुप्ता ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि सावन महीने के पवित्र चौथे सोमबार को विद्धवान शिव कथा वचन पंडित श्री मिथलेश महाराज के मुखारबिंद से प्रवचन का आयोजन किया जाएगा एवम रात्रि में लोक भजन गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के द्वारा भक्ति जागरण का शुभारंभ अध्यक्ष अमित कुमार भगत , उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता के संयुक्त रूप फीता काटकर किया जाएगा।
उदघोषक सह समिति के अंकेक्षक प्रवीण मिश्रा के करतल स्वर ध्वनि से बाबा भोले नाथ का उदघोष किया जाएगा। वही सिकन्दरा बाजार निवासी चंदन और कुंदन के द्वारा पूरे एक महीने के सभी सोमबार को सुल्तानगंज से जलभरकर पैदल डाक बम बनकर बाबा को जलाभिषेक करते है। दोनों के इस भक्ति उत्साह की चर्चा सभी के जुबान पर है। सिकन्दरा प्रखंड के विद्धवान प्रख्याता सह समाज सेवी अरुण कुमार मिश्रा ने सेवा समिति के कार्यो की जमकर प्रशंसा ही नही बल्कि तन मन धन से सहयोग करने की बात कही । भक्ति भाव की सेवा से काँवरिया भी पूरी तरह खुश है।
पूरे बिहार में सिकन्दरा युवा डाक सेवा समिति की निस्वार्थ सेवा भाव ने एक मिशाल कायम की है। सेवा शिविर में बाबा भोलेनाथ की जयकारों से गुंजायमान हो रहा। हाथी ना घोड़ा ना पैदल सवारी , बोल बम का नारा बा बाबा एक सहारा बा सहित अन्य भक्ति गानों पर काँवरिया झूमते नजर आए। सेवा शिविर में समिति के सदस्य मुन्ना केशरी , रामानंद पंडित , नवीन बर्नबाल , संजय ठाकुर , सोनू गुप्ता , रजनीश मिश्रा उर्फ फंटूश बाबा , सहित दर्जनों सेवार्थी दिन रात सेवा में लगे है ।