जमुई से अमित कु सविता की रिपोर्ट
उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि बिजली विकास की आधारशिला है। इसके बिना विकास की कल्पना करना दिवा स्वप्न के समान है। केंद्र और राज्य सरकार के भागीरथी प्रयास से कछ से कामरूप तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक विद्युतीकरण का नया इतिहास रचा जा रहा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सौभाग्य योजना ने हिंदुस्तान की तस्वीर बदल दी है। लाभुक सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए विकास की नई गाथा लिख रहे हैं।

डीडीसी ने आगे कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा से जुड़ी केंद्र की सभी योजनाओं को गम्भीरता से प्रदेश में लागू किया है और इस दिशा में कारगर पहल जारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि हर घर को बिजली से जोड़ना इसका अहम विंदु है जो धरा पर सजीवता के साथ दिखाई दे रहा है। श्री चौधरी ने बिजली महोत्सव के आयोजन के लिए बिजली विभाग की जमकर तारीफ की और अधिकारियों एवं कर्मियों को साधुवाद दिया।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने मौके पर कहा कि भारत में बिजली के क्षेत्र में जश्न मनाने के लिए उज्ज्वल भारत – उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सार्वभौमिक घरेलू विद्युतीकरण , ग्राम विद्युतीकरण , विद्युत वितरण प्रणाली एवं सशक्तिकरण , नवीनीकरण , अक्षय ऊर्जा , वन नेशन वन ग्रीड आदि की विस्तार से चर्चा की और उपस्थित जनों को वांछित जानकारी दी।

श्री कुमार ने 18 माह के रिकॉर्ड समय में 02 करोड़ 86 लाख घरों को बिजली कनेक्शन दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि नंगी तार की जगह कबर्ड केबल लगाकर विभाग ने नई उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने आमजनों से शिकायत एवं जानकारी के लिए कॉमन टेलीफोन नंबर 1912 का इस्तेमाल किए जाने की अपील की।
कार्यपालक अभियंता समीर कुमार ने अमूल्य शब्दों से आगत अतिथियों का इस्तकबाल किया और विभागीय उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम को समाजसेवी इंद्रदेव केशरी , पल्लू यादव और शैलेश कुमार साह ने भी संबोधित किया और उपभोक्ता के नाते अपने अनुभवों को बांटा।
उद्घाटन सत्र के उपरांत बिजली विभाग ने उज्ज्वल भारत – उज्जवल भविष्य कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए गीत – संगीत और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। बसंत भाई के नेतृत्व में कलाकारों ने उत्कृष्ट कार्यक्रम प्रस्तुत कर जहां बिजली के महत्व को रेखांकित किया वहीं समारोह को मनोरंजक बनाकर खूब तालियां बटोरी। कलाकारों का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा।
विद्युत विभाग ने इस अवसर पर बड़े एलइडी स्क्रीन के जरिए लघु फिल्म का भी प्रदर्शन कर उपस्थित जनों को विभाग की उपलब्धियों एवं योजनाओं से रूबरू कराया और 24 × 07 बिजली देने का संकल्प व्यक्त किया।

डीएसपी रविशंकर प्रसाद , बीडीओ दीपेश कुमार , सीओ श्रीनिवास , थानाध्यक्ष राजेश शरण , पावर ग्रिड ऑफ इंडिया के अधिकारी रवीश कुमार , गुंजन गगन , समाजसेवी सूर्या वत्स आदि गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बिजली महोत्सव को गरिमा प्रदान किया।
